विद्यार्थी जीवन साधना और तपस्या का जीवन है । यह काल एकाग्रचित्त होकर अध्ययन और ज्ञान-चिंतन का है । यह काल सांसारिक भटकाव से स्वयं को दूर रखने का काल है । विद्यार्थियों के लिए यह जीवन अपने भावी जीवन को ठोस नींव प्रदान करने का सुनहरा अवसर है ।
विद्यालय में नामांकन करने के लिए बच्चे, माता- पिता अथवा दोनों को बिद्यालय आना पड़ता है | उसके बाद विद्यालय में दिए गए निर्देशों के साथ उनका नामांकन कर लिया जाता है उनको अपने साथ पूर्व विद्यालय का ट्रांसफर सर्टिफिकेट, आधार, फोन न० , ईमेल आई इत्यादि लाना होता है | आवस्यकता अनुशार उन्हें जरुरी कागजात विद्यालय में जमा करने के लिए समय भी दिया जाता है | कभी - कभी मुहीम चलाकर अध्यापकों द्वारा जागरूकता फैलाना व नामांकन का कार्य किया जाता है |
हम बच्चों को सीखाने के लिए प्रयोगात्मक अनुभव देने में विश्वाश रखते है | हमारी कोशिश होती है हम उन्हें समझाये न की रटु तोते की तरह बस रटना बताये ऑनलाइन माध्यम से भी विद्यालय से क्लास चलाई ( विशेष परिस्स्थियो में ) जाती है
आपके बच्चे को अपना पूरा नाम और पता, माता-पिता का नाम और जरूरत पड़ने पर संपर्क करने के लिए आपातकालीन फोन नंबर याद हैं। साथ ही, उसे कॉल करने के लिए एक बैकअप फ़ोन नंबर याद करने के लिए कहें, जैसे दादा-दादी, चाचा, या चाची, जो प्राथमिक नंबरों का जवाब नहीं देने पर मदद कर सकते हैं। अपने बच्चे को अपने संपर्क विवरण और जानकारी जैसे कि वह जिस स्कूल में जाता है, जहाँ वह रहता है, और उसकी उम्र के बारे में जानकारी साझा करने के खिलाफ सावधान करें।
प्रवेश आवेदन पर छात्र / छात्रा द्वारा लिखा गये नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, आधार संख्या एवं विषय अथवा वर्ग परिवर्तन का लिखित आवेदन प्रवेश लेने की तिथि से एक माह तक व बोर्ड रजिस्ट्रेसन के पूर्व कक्षा 11 में ही स्वीकार किया जायेगा I उसके बाद कोई भी विषय परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जायेगा I बोर्ड रजिस्ट्रेसन के समय छात्र/ छात्रा स्वयं जाँच ले की उनके द्वारा दिया गया विवरण सही हैं या नहीं I 1. दिव्यांग छात्र /छात्रा दिव्यन्गता परमं पत्र बनवाले I बैंक खाता खुलवाअभिभावंको का सहयोग अपेक्षित है I 2. अनुसूचित जाती /जन जाती के छात्र/छात्रओं को प्रवेश समय जाती प्रमाण पत्र ,के परस्तुत करने पर ही शुल्क में छूट दिया जायेगा I 3. दूसरे विद्यालयों से उतीर्ण होकर आयें छात्र/छात्राओं को प्रवेश अवेदन के साथ स्थानान्तरण प्रमाण पत्र व चरित्र प्रमाण पत्र व अंक पत्र लाने पर ही प्रवेश मिलेगा I 4. विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं प्रवेश के 15 दिनों के अंदर विद्यालय के द्वारा निर्धारित गणवेश (ड्रेस ) बनवाकर पहनकर आना आवश्यक है I इस हेतु अभिभावकों का का सहयोग आवश्यक है I
MONDAY TO FRIDAY
09:00 - 15:30
SUNDAY
OFF